दो भाइयों के झगड़े में पुलिस से उलझे बदमाश को किया गिरफ्तार

रतनपुर के गिरिजा मंदिर के पास दो भाइयों में लड़ाई और मारपीट हो गई, जिसकी सूचना किसी ने डायल 112 टीम को दी। कोटा से टीम करीब आधे घंटे में पहुंची तो पाया कि अरुण यादव को उसके भाई दीनदयाल यादव ने पीट दिया, जिसे इलाज के लिए सीएएचसी रतनपुर ले जाया गया । तभी मोहल्ले का विनय धीवर वहां पहुंच गया और ऑन ड्यूटी आरक्षक से बदतमीजी करने लगा। दाल भात में मुसरचंद बनते हुए इस छूट भैया नेता ने पुलिस के देर से पहुंचने पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई मर जाता तो क्या होता। पुलिस के साथ बदसलूकी करते-करते वह गाली गलौज पर उतर आया। इतना ही नहीं जब उसे ऐसा करने से मना किया गया तो उसने पुलिस कर्मी से मारपीट तक कर दी, जिससे आरक्षक को चोट आई है। सूचना मिलते ही तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची, जिसने विनय धीवर को गिरफ्तार कर लिया। इधर एसपी रजनेश सिंह ने साफ कहा है कि जनता की सेवा में तत्पर पुलिस के जवानों से बदसलूकी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी । इस मामले में भी विवाद दो भाइयों के बीच में था लेकिन तीसरे को नेतागिरी करने के शौक में जेल की हवा खानी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!