ठेकेदार और विभाग की साठ गांठ से करोड़ों की सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर।
करोड़ों की सड़क चढ़ा भ्रस्टाचार का भेंट,जुनवानी पाकुरकल में बनाये गए सड़क 10 दिनों में उखाड़ने लगी थी,सरकार अंदुरुनी क्षेत्र की गांव को पक्की सड़क के जरिये मुख्यलय से जोड़ने के उद्देश्य से लाखों करोड़ों खर्च तो कर रही है पर ठेकेदार अपनी जेब भरने के चलते घटिया निर्माण कर सरकार को चुना लगा रहे हैं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क हाल ही में बनाया गया पर डामर में इतना कटौती किया गया की अभी से ही सड़क उखाड़ने लगी है,2 किलोमीटर की ये सड़क ठेकेदार नियमो को दरकिनार करते हुए बरसात में ही डामर किया गया जबकि 15 जून से डमरिंग की कार्य मे प्रतिबंध होता है, जब सड़क में डामर का कार्य चल रहा था तो बारिश भी हुआ पर ठेकेदार ने डामर करना बंद नही किया ग्रामीण इसका विरोध भी किया.

पर ठेकेदार ने ग्रामीणों की एक ना सुनी,नतीजा आज साफ दिखाई दे रहा है सड़क उखाड़ने लगी तो उसे लीपापोती भी चालू है, उखड़े हुए सड़क पर सीमेंट से ढक दिया गया है, सबसे बड़ी लापरवाही तो सम्बंधित विभाग की है जो कार्य स्थल में कार्य मनमानी तरीके से चलता रहा तो वही विभाग के इंजीनियर नदारत रहे,बिना इंजीनियर के उपस्थिति में ठेकेदार मनमानी तरीके से घटिया निर्माण कर तथा भारी बारिश में डामर का कार्य किया गया,शुरुवाती में जब सड़क निर्माण का कार्य चलु हुआ तो स्थानी लोगो मे एक उम्मीद की किरण जाग उठी पर ठेकेदार की रवैया से ग्रामीणों की उम्मीदों पर पानी फिर गया,कुल मिलाकर विभाग की ठेकेदार से साठ गांठ की बू आ रही है, जिसके चलते विभाग की गैर मौजूदगी में कैसे कार्य कर सकते हैं ठेकेदार।

ग्रामीणो ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की जिस समय डामरीकरण का कार्य कंपनी ने शुरू की उस वक्त बारिश भी हो रहा था,साथ ही रात के समय डामरीकरण किया गया और 2 से 3 सेंटीमीटर का ही रोड में डामर डाला गया ,एवं डामर की क्वालिटी अच्छी नही थी ,जिसके कारण 10 से 15 दिन में ही रोड से डामर उखाड़ना शुरू हो गया। जिसके बाद अब कम्पनी के द्वारा अभी रोड में सीमेंट का घोल बनके डाला जा रहा है। फिर कुछ दिन बाद जब गिट्टी निकलने शुरू हो जता है तब कम्पनी के कर्मचारी या लेबर  रोड को झारू से सफाई करने आ जाते है।

ग्रामीण महिला सुचित्रा मिंज ,जोसेफ़ लकड़ा,विजय तिम्मा (पटेल),अमृत तिर्की, राजेश तिग्गा, जीवन मिंज,हीरालाल खाखा, राजेश टोप्पो, बाजू माटामी, नूरन तिर्की, हाबिल टोप्पो, बिनोध टोप्पो, जोन खाखा, सिरिस तिग्गा आदि ने कहा कि सरकार से हम गुजारिस करते है कि इस कम्पनी(लैण्डमार्क ) का लाइसेंस निरस्त कर देना चाहिए,इस कंपनी का हम ग्रामीण बिरोध करते है ।और यहा (लैण्डमार्क )कम्पनी अपने क्षेत्र में जहाँ जहाँ रोड या पुलिया का काम कर रहे है,सभी रोड का या पुलिया की जांच होना चाहिए,क्योंकि यह अंदरूनी इलाका होने के कारण सरकारी माफ दंड के विपरीत काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!