पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजुर।
भानुप्रतापपुर में मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ विधानसभा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं विधायक मनोज सिंह मंडावी ने किया। उन्होंने मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत कर लोगो बधाई दिया तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
लोगों तक पहुंचने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट यह बस स्वयं में पूरा अस्पताल है। जरूरतमंद गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत एक बस को पूरी तरह से लैब और ओपिडी की तरह बनाया गया है ।इसमें खून, मल मूत्र, थूक ,टीवी ,थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड ,की जांच कुशल लैब टेक्नीशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी। ईसीजी ,ब्लड प्रेशर ,पल्स ऑक्सीमीटर जैसे स्वास्थ उपकरण इसमे उपलब्ध हैं।मेडिकल ऑफिसर ,लैब टेक्नीशियन ,फार्मासिस्ट, नर्स सहित पूरी टीम बस में उपलब्ध है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत सुनील पाढ़ी,जनकनंदन कस्यप,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर,राज कुमार ठाकुर, पार्षद मनीष योगी,नरेंद्र कुलदीप, दीपक गजेंद्र,मुकेश चंद्रकार,कृष्णा टेकाम,विजय धामेचा,नमन जैन, बिल्लू योगी,सीमा सेन गुप्ता, राजेश नाग सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।