शहर के पुराने मल्टीपरपज़ स्कूल का होने जा रहा कायाकल्प, महापौर रामशरण यादव ने किया भूमिपूजन डीएमएफ फंड से होगा स्कूल का उन्नयन,1 करोड़ 48 लाख होंगे खर्च

बिलासपुर- शहर के पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला “मल्टीपरपज़ स्कूल” का उन्नयन होने जा रहा है। 1 करोड़ 48 लाख रूपये के डीएमएफ फंड से होने जा रहे उन्नयन कार्य का आज महापौर श्री रामशरण यादव ने भूमिपूजन किया। निर्माण एजेंसी नगर पालिक निगम को बनाया गया है।
दयालबंद में स्थित मल्टीपरपज़ स्कूल की गिनती ऐसे सरकारी स्कूलों में होती है जो शिक्षा तथा कई मामलों में निजी स्कूलों को टक्कर देती है। इस स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर चुकें कई छात्र आज प्रदेश तथा देश में उच्च पदों पर आसीन है। मलटीपरपज़ स्कूल के उन्नयन कार्य के तहत स्कूल का रंग रोगन,रिपेयरिंग,कक्षाओं में फाॅल सिलिंग,विद्युत सुदृढ़ीकरण, और लैब का आधुनिकी करण किया जाएगा।

इसके अलावा स्कूल के खेल मैदान को स्मार्ट सिटी से बेहतर बनाया जाएगा। भूमिपूजन के अवसर पर महापौर श्री रामशरण यादव ने कहा की स्कूल का उन्नयन हो जाने से इसका लाभ शहर ही नहीं बल्कि अंचल के विद्यार्थियों को होगा। बिलासपुर की पहचान जिन चीजों से होती है उनमें एक मल्टीपरपज़ स्कूल भी है। इस स्कूल ने प्रदेश को कई होनहार व्यक्तियों को दिया है,यहां के शिक्षा का स्तर आज भी बहुत ऊंचा है। सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयासरत है,उसी प्रयास का परिणाम है की शहर के पुराने मल्टीपरपज़ स्कूल का कायाकल्प होने जा रहा है।


भूमिपूजन के अवसर पर महापौर श्री रामशरण यादव,सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन के अलावा एमआईसी सदस्य श्री अजय यादव, कार्यपालन अभियंता श्री प्रवीण शुक्ला,सहायक कार्यपालन अभियंता श्री शोमशेखर विश्वकर्मा,उप अभियंता श्री विकास पात्रे तथा स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाॅफ उपस्थित रहें।

More From Author

की दिनांक 29.03.22 को रायपुर में प्राइवेट गार्ड कि परीक्षा देकर बिलासपुर आया था बाराद्वार जाने हेतु ट्रैन रद्द

महँगाई मुक्त भारत अभियान के लिए चार अप्रैल को जिला कांग्रेस कमिटी के धरना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।