जय हिन्द सर,
प्रार्थी राजेश कुमार उराव , निवासी – जैजैपुर , जांजगीर -चाम्पा (छ. ग ) जो की दिनांक 29.03.22 को रायपुर में प्राइवेट गार्ड कि परीक्षा देकर बिलासपुर आया था बाराद्वार जाने हेतु ट्रैन रद्द होने के कारण दिनांक 29-30.03.22 के रात्रि में बिलासपुर स्टेशन के वेटिंग हॉल में सोने के दौरान समय करीबन 02:30 बजे उसके पेंट के पॉकेट से 01 रियल मी कंपनी का मोबाइल कीमत लगभग 8000/- रूपये किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी सुचना प्रार्थी द्वारा आरपीएफ टास्क टीम बिलासपुर को दिया तब टास्क टीम द्वारा प्रार्थी का मदद करते हुए उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी को जीआरपी बिलासपुर ले जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया रिपोर्ट के आधार पर जीआरपी बिलासपुर द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक 26/22 दिनांक 30.03.22 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया |उक्त घटना कि सुचना पर *श्री ऋषि कुमार शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर के निर्देशन एवं कुशल नेतृत्व में गठित रेसुब टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर -01* के प्रभारी उप निरीक्षक आर. एस. मिश्रा को जीआरपी से समन्वय कर मामले की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था | आदेशानुसार रेसुब टास्क टीम के द्वारा जीआरपी बिलासपुर से समन्वय किया गया एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मुखबिरो से पतासाजी किया गया | दिनांक 31.03.22 को *रेसुब टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर के प्रभारी, उप निरीक्षक आर. एस. मिश्रा मतहत प्र.आ वाई. के. पटेल, प्र.आ रमेश कुमार, आरक्षक बैद्यनाथ, आरक्षक अजय यादव एवं जीआरपी के प्र. आ इंद्रजीत बघेल , आरक्षक रामजन्म मिश्रा, आरक्षक के. एस. उपाध्याय के साथ संयुक्त टीम* मुखबीर कि सुचना पर गस्त चेकिंग के दौरान समय करीबन 08:45 बजे बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 04-05 के रायपुर छोर में एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते पाकर घेराबंदी कर रोका गया पूछताछ करने पर अपना नाम पता *अजय मक्कर पिता बलदेव मक्कर, उम्र-42, निवासी - इमलीपारा, वार्ड -02, थाना - महासमुंद , जिला - महसमुंद (छ.ग)* बताया | जिसके पास 01 नग रियल मी कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में उसके द्वारा कोई रशीद प्रस्तुत नहीं किया गया तथा 01 दिन पहले रात्रि में बिलासपुर स्टेशन के वेटिंग हाल में यात्रियों के पॉकेट से चोरी करना स्वीकार किया | तब मौके कि कार्यवाही कर उक्त आरोपी को जीआरपी बिलासपुर लाया गया तथा जीआरपी बिलासपुर द्वारा उक्त आरोपी को जीआरपी बिलासपुर पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 26/22 दिनांक 30.03.22 धारा 379 आईपीसी में सम्बद्ध किया गया | श्रीमान को सादर सूचनार्थ प्रेषित है |