
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज द्वितीय दिवस प्रातः 9:00 बजे *डॉक्टर अमन शर्मा अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर* के द्वारा कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउंड में दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार किस प्रकार दिया जाना है डेमो के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं को एवं आम जनता को कार्यक्रम के दौरान बताया गया ।
साथ ही साथ यह भी बताया गया कि दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को सर्वप्रथम मदद की आवश्यकता होती है उस समय सहायता के लिए आगे आना चाहिए ।
इसके अलावा पशु के काट देने , सांप के काटने, ह्रदय रोग संबंधी बीमारी एवं लकवा संबंधी बीमारी के बारे में भी डॉक्टर अमन शर्मा ने विस्तार से बच्चों को बताया ।
आज के प्राथमिक उपचार कार्यशाला में काफी छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए। जिसमें एन0सी0सी0 एवं अन्य विद्यालय एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं की संख्या 250 करीब उपस्थित रहे ।
यातायात सड़क सुरक्षा के दूसरे दिन के कार्यक्रम में संध्या 6:00 बजे यातायात संबंधी परिचर्चा का आयोजन किया गया था जिसमें नगर पालिका निगम के *सभापति माननीय श्री नजीरुद्दीदन महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओपी शर्मा ,उप पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी एवं सड़क सुरक्षा समिति बिलासपुर के सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे*
जिसमें यातायात सुधार संबंधी विभिन्न विषयों पर विचार प्रस्तुत कर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रुप से सभापति महोदय आर्किटेक्ट इंजीनियर श्री प्रथमेश मिश्रा जी एवं श्री शिवाजी श्री वीरेंद्र अग्रवाल जी प्रेस क्लब बिलासपुर सचिव श्रीमती सविता प्रथमेश श्रीमती विद्या गोवर्धन दुर्घटना मुक्त भारत संगठन के सचिन मिश्रा जी श्री करण सिंह एवं सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री जफर अली द्वारा शहर के महत्वपूर्ण मार्गों ,चौक चौराहों ,ब्रिज , पार्किंग आदि से संबंधित सुगम यातायात के संचालन एवं प्रभावी ढंग से दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रस्तुति के साथ चर्चा की गई जिसे आने वाले दिनों में जिला प्रशासन के माध्यम से कार्य रूप दिए जाने हेतु प्रयास किया जाएगा
*दिनांक 13 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता दोपहर 12:00 बजे पुलिस परेड मैदान कार्यक्रम स्थल एवं दोपहर 2:00 बजे से कार्यक्रम स्थल में ही पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा*
