

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जानकारी मिली थी कि लक्ष्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज बिलासपुर में कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रातः 09:45 के बाद विद्यार्थियों का महाविद्यालय परिसर में प्रवेश वर्जित करने हेतु महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर बैनर लगा कर अनेक छात्रों को मुख्य द्वार पर ही रोका गया जिससे महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिसके विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तिफरा भाग के मंत्री देवेश शर्मा जी के नेतृत्व में प्राचार्य के नाम सौंपा ज्ञापन।
उक्त विषय पर हुई छात्र छात्रों की जीत महाविद्यालय प्रशासन ने समस्या के त्वरित निराकरण का दिया आश्वासन।
इस अवसर पर श्री प्रेम दास मानिकपुरी भाग संयोजक, श्री देवेश शर्मा जी भाग मंत्री, दिव्यांशु पाण्डेय,नैतिक ध्रुव, कान्हा शर्मा, आयुष शर्मा, अंशुमान कौशिक, प्रांजल श्रीवास एवं एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
