भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा एक भव्य समारोह के माध्यम से स्पीड पेट्रोल का लांच किया गया ।बिलासपुर शहर के 2 तथा उत्तरी छत्तीसगढ़ के 12 पंपों पर आज से स्पीड के नए अवतरण का शुभारंभ किया गया है ।
स्पीड के इस नए स्वरुप का लांच आज मेसर्स सीतादेवी पेट्रोल पंप मोपका, सीपत रोड पर किया गया है l इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम के अधिकारी तथा बिलासपुर के डीलरगण उपस्थित रहे l
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड समय समय पर अपने ग्राहकों को नई सुविधाए देता रहता है l इसी कड़ी में एक बार फिर स्पीड प्रीमियम पेट्रोल को बाजार में लांच किया गया है l
इस अवसर पर बी.पी.सी.एल. के अधिकारियो और डीलर्स की उपस्तिथि में ग्राहकों को नए स्पीड पेट्रोल की खासियतों के बारे में अवगत कराय गया l श्री दीपक जैन टेरिटरी मैनेजर बिलासपुर ने बताया कि यह प्रोडक्ट नये एडिटिव एवं फार्मूला के साथ भारत पेट्रोलियम की एक नई शुरुवात हैl श्री दीपक जैन ने आगे बताया की स्पीड पेट्रोल नए तथा पुराने दोनों प्रकार के इंजन के लिए अत्यधिक उपयोगी है, यह न केवल इंजन की लाइफ को बढ़ाता है बल्कि वाहन का माईलेज बढ़ाने में भी असरदायक है l इसी के साथ भारत पेट्रोलियम की ओर से सभी ग्राहकों को इस नए स्पीड की सुविधा का लाभ उठाने के लिए अनुरोध किया गया l बिलासपुर मे भारत पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा स्पीड पेट्रोल उपलब्ध कराए जाने पर ग्राहको मे भी उत्साह देखा गया विशेष कर मंहगी एव उच्च गुणवत्तापूर्ण गाडी मालिक ने स्पीड पेट्रोल की उपलब्धता पर खुशी जाहिर करते हुए भारत पेट्रोलियम लिमिटेड का आभार व्यक्त किया और बताया कि स्पीड पेट्रोल से उनके वाहन के इंजन की उम्र और सेहत दोनो अच्छी बनी रहती है । कुछ ग्राहको ने भारत पेट्रोलियम लिमिटेड के बिलासपुर टेरीटेरी मेनेजर रिटेल दीपक जैन जी से ब्यक्तिगत रूप से मिलकर बिलासपुर के और भी पेट्रोल पंप मे स्पीड पेट्रोल उपलब्ध कराए जाने हेतु सलाह भी दिये।