पाखंजुर
बिप्लब कुण्डू
कलेक्टर के.एल. चौहान और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पखांजूर में आयोजित नर-नारायण सेवाश्रम मेला का आज निरीक्षण किया तथा मंदिर मे दर्शन पश्चात श्रद्धालुओं को भोजन परोसा। इस दौरान नगर पंचायत पखांजूर के अध्यक्ष बप्पा गांगुली, मेला समिति के अध्यक्ष सुकलाल सरकार, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर आर.सी. मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. जे.एल. उईके, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता के.पी.संत सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।
मेला स्थल के निरीक्षण पश्चात कलेक्टर, एसपी, ने मेला मे उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर उनके व्यापार और आमदनी के संबंध मे जानकारी लिया।
मदर चाईल्ड हास्पिटल पखांजूर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री के.एल.चौहान ने नर-नारायण मेला स्थल के निरीक्षण पश्चात पखांजूर मंे निर्माणाधीन मदर चाईल्ड हाॅस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एक-एक कमरों का अवलोकन किया तथा अस्पताल परिसर मे गार्डन, पार्किंग, परिसर के प्रवेश द्वार मे काऊकेचर का निर्माण, हाॅस्पिटल से ट्रांजिस्ट होस्टल तक पहुंच मार्ग का निर्माण, प्रवेश द्वार के सामने स्थित बिजली खंभा और ट्रासफार्मर को शिफ्ट कराने के निर्देश दिये तथा सी.जी.एम.सी. के कार्यपालन अभियंता को अस्पताल के लिए ट्राॅसफार्मर लगाने हेतु विद्युत विभाग को तत्काल आवेदन करने के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर श्री चौहान ने आपरेशन थियेटर के सीलिंग को सुधारने, छत के टीन शेड को निकाल कर ग्रीन शेड लगाने , अस्पताल परिसर मे पर्याप्त लाईट व्यवस्था करने, वाॅसबेसिंग के ऊपर ग्लास लगाने तथा अस्पताल की सफाई कर पानी से धोने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष बप्पा गांगुली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके, एस. डी. एम. पखांजूर निशा नेताम, तहसीलदार, शेखर मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।