


बिलासपुर,
कोटा थाना क्षेत्र के अजयपुर स्थित बंटी कश्यप के फार्म हाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू टीम एवं कोटा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 लाख से अधिक की नगदी, 17 मोबाइल फोन और 5 लग्जरी कारें जब्त की गई हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने फार्म हाउस में छापा मारा, जहां बड़ी संख्या में लोग ताश के पत्तों से जुआ खेलते पकड़े गए। हालांकि कुछ लोग मौके से फरार हो गए, लेकिन 14 आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- मिश्रीलाल कश्यप (68), तेलीपारा
- हरिओम साहू (44), खमतराई
- दीपक सोनी (28), अशोक विहार
- ज्वाला सूर्यवंशी (55), मंगला
- प्रदीप पाण्डेय (42), अशोक नगर
- राकेश कहार (48), चांटीडीह
- शांतनु बघेल (40), राजकिशोर नगर
- राजेन्द्र कुम्हारे (61), तेलीपारा
- मनोज कश्यप (43), कुदुदण्ड
- यशोधर कश्यप (24), जूना बिलासपुर
- सगर कश्यप (32), कश्यप कॉलोनी
- महेन्द्र वर्मा (33), मेडिकल कॉम्प्लेक्स
- सिरीश कश्यप (50), ईमलीपारा
- राजकुमार तेजवानी (61), राजकिशोर नगर
जब्त सामग्री:
₹3,04,200 नगद
17 मोबाइल फोन
5 कारें: इनोवा (CG10 AE 8187), टिआगो (CG10 AM 1573), बलेनो (CG10 AZ 5491), किया सेल्टॉस (CG10 BK 3849), विटारा ब्रेजा (CG10 BE 7804)
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में जुआ एवं सट्टा जैसे अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा और ऐसी कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
