जनपद पंचायत कोटा क्षेत्र क्र. 8 से जनपद सदस्य पद प्रत्याशी प्रभात माऊ,नंदकिशोर पाण्डेय को क्षेत्रवासियों का मिल रहा आशीर्वाद
कोटा जनपद के क्षेत्र क्रमांक 8 से,बेलगहना, शक्तिबहरा, भेलवाटिकरी,करहीकछार, केकराडीह,केकरा खोली, के समस्त मतदाताओं का मिल रहा प्रभात माऊ, नंदकिशोर पाण्डे, को जनता का भरपूर जनसमर्थन,
कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 बेलगहना से जनपद सदस्य पद के प्रत्याशी प्रभात,माऊ, नंदकिशोर पाण्डेय, लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओ से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है, चुनाव आयोग ने प्रभात,माऊ,नंदकिशोर पाण्डेय को बरगद छाप चुनाव चिन्ह आबंटित किया है,प्रभात, माऊ पाण्डेय द्वारा ग्राम पंचायत बेलगहना, शक्तिबहरा, करहीकछार ,केकराडीह, का सघन जनसंपर्क कर रहे है, इस क्षेत्र के मतदाता भी प्रभात, माऊ पाण्डेय के पक्ष में भरपूर समर्थन भी दे रहे है|
जनपद सदस्य पद के प्रत्याशी प्रभात पाण्डेय ने कहा कि जनपद पंचायत कोटा क्षेत्र क्रमांक 8 की जानता इस बार चाह रही है की बदलाव हो ,
विगत कई वर्षों से क्षेत्र के जनपद सदस्य होने के बाद भी विकास तो दूर यहाँ के ग्रामीणों को मुलभुत सुविधाए भी मुहैय्या नहीं करा पा रहे है, गांव और क्षेत्र की स्थिति जस की तस बनी हुई है| ग्रामीणों के अनुसार एक बार प्रत्याशी जीतने के बाद क्षेत्र के दर्शन करने तक नहीं जाते हैं| प्रत्याशी चुनाव के दौरान कई घोषणाए व आश्वासन देकर क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट जरुर करा लेते है लेकिन क्षेत्र की सड़क, नाली, बिजली, आवास, राशन,पानी की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है,प्रत्याशी प्रभात पांडेय ने कहा कि चुनावी वादों से परेशान होकर क्षेत्र की जनता ने इस त्रिस्तरीय जनपद पंचायत चुनाव में ईमानदार,अविवादित,प्रत्याशी को जिताने का निर्णय लिया है ताकि हर समय वे अपने क्षेत्र की सुख-दुख की बातें अपनी क्षेत्रीय जनपद सदस्य को बता सकें व अपनी समस्याओ का समाधान तत्काल करा सके इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रभात, माऊ नंदकिशोर पाण्डेय जनपद पंचायत कोटा क्षेत्र क्रमांक 8 से जनपद सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ रहे है जिसे क्षेत्र के मतदाताओ का भरपूर आशीर्वाद व समर्थन मिल रहा है|