पिछले महिना हुआ 22 वर्षीया अपु मंडल के मौत की फरंसिक जाँच कछुआ गति पर

पखांजूर
बिप्लब कुण्डू  
 पखांजूर के निजी गौतम अस्पताल में बी.एम.एस. सुमित सोनी के लापरवाही से ईलाज के दौरान पीव्ही 25 के 22 वर्षीया अपुमंडल की मौत के बाद उसके विभिन्न अंगो को फारेंसिक जाँच के लिए राजधानी रायपुर भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई ! हलाकि स्वस्थ विभाग कहता हैं बिना एम.बी.बी,एस. डॉ.के निजी अस्पताल व् क्लिनिक संचालन करना कानूनन अपराध हैं जिसके लिए स्वस्थ विभाग ने पिछले वर्ष परलकोट में एम.बी.बी.एस. विहीन संचालित अस्पतालों झोलाझाप डॉ. और क्लिनिक पे कड़ी कारवाही करते हुए उन्हें सील व् बंद कर दिया था मगर आज पखांजूर में खुलेआम गौतम अस्पताल के बी.एम.एस. द्वारा ईलाज कर शासन के नियमो को ठेंगा व् स्वस्थ इंसान का गला घोटा जा रहा हैं अब जिला प्रशासन बहुत जल्द पखांजूर गौतम अस्पताल को जाँच कर बंद करने की बात कहे रहे हैं और बी.एम.एस. सुमित सोनी पे कारवाही की आश्वाशन दे रहे हैं लगातार ऐसे अस्पतालों से जिला प्रशासन को शिकायत प्राप्त हो रहा हैं ग्रामीण अमित बोस,निताई बड़ोई, शिशिर मंडल,जयंत मंडल,मिथुन ज्यधर, ने बतलाया शासन जाँच रिपोर्ट देने में बहुत विलंभ कर रहा हैं कही मामले को ठंडा ना कर दे पखांजूर स्थित निजी अस्पताल का संचालन भानु से किया जाता हैं भानुप्रतापुर में मौजूद डॉ. के द्वरा पखांजूर,मानपुर अन्य कई जगहों पे ऐसे अस्पताल खोलकर इसका एम.बी.बी.एस. विहीन डॉ.के माध्यम से संचालित कर रहे हैं और सुना हूँ उनका पहुच बहुत लंम्बा हैं कही इस मामले को दबाने की कोशिश तो नहीं की जा रही हैं आज सुबह हम ग्रामीण युवा वर्ग एक हुए थे कल अस्पताल प्रबधक व् बी.एम.एस.सुमित सोनी के नाम से पखांजूर में ज्ञापन देंगे !  हमें हमारा साथी नहीं मिलेगा मगर ऐसे लापरवाही से किसी अन्य व्यक्ति व् ग्रामीण की जान ना जाये ! 
इस संम्बंध में डॉ.- जे.एम.उईके  सी.एच.एम.ओ.  कांकेर ने बतलाया मैंने जाँच के लिए एक द्ल को भेजा था बहुत जल्द अस्पताल को बंद किया जायेगा और बी.एम.एस. पे कारवाही भी की जाएगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!