आलोक

 26 जनवरी को सरकंडा क्षेत्र के बिरकोना में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में अब पीड़िता के परिवार को धमकियां मिल रही है इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने बुधवार को बिलासपुर पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें मामले से अवगत कराया नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपियों के लिए फांसी की मांग करते हुए परिजनों ने कहा कि आरोपियों को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेता बचाने की कोशिश कर रहे हैं इसीलिए पुलिस ने भी उनके खिलाफ धाराओं में रियायत दी है परिजनों से मिलकर राजस्व मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि मामले के सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और उन्होंने एसपी को भी परिवार की सुरक्षा की हिदायत दी है साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी हालांकि इस मामले में छात्रा से दुष्कर्म एक ही युवक ने किया था बाकी उसके साथी ही हैं लेकिन पीड़िता के परिजन सभी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं वही बिलासपुर में बढ़ते अपराध को लेकर मीडिया ने पुलिसिंग पर भी सवाल खड़े किए हैं जिससे राजस्व मंत्री चौतरफा घिरते नजर आए 

One thought on “सरकंडा रेप पीड़िता छात्रा के परिजनों को मिल रही धमकी, सुरक्षा के साथ की गई आरोपियों के खिलाफ फांसी की मांग,अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलने का भी आरोप”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!