अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की व गुरुघासीदास विश्वविद्यालय में चल रहे छात्र परिषद चुनाव के विषय में चर्चा की अमित शाह ने चुनाव के लिये अग्रिम शुभकामनाएं दीं व कभी भी किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता महसूस होने पर मदद का भरोसा दिया चर्चा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि मैं भी विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता रहा हूं और आप लोगों की जीत से मुझे हार्दिक प्रसन्नता होंगी चुनाव जीत कर आइये मैं दिल्ली में अपने निवास पर आप सभी का इंतेज़ार करूँगा. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने उन्हें देशहित में लागू किए ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन कानून पर बधाई दी. . इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री आदिशेष,निवर्तमान प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी,प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रतीक गोलछा,प्रदेश सहमंत्री मोरध्वज पैकरा,विभोर ठाकुर,गुरुघासीदास वि वि अध्यक्ष अमन कुमार उपस्थित थे