
आकाश मिश्रा

शराब के नशे में स्कूल के अंदर घुसकर शिक्षकों से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है, दरअसल इसकी वजह यह है कि इन आरोपियों में एक का नाम पूर्व मुख्यमंत्री जैसा ही है। कोटा क्षेत्र स्थित स्कूल में बदमाश तखतपुर क्षेत्र के बदमाश भूपेश बघेल, सोमेश्वर दिनकर, समीर दिनकर और राहुल मरावी शराब पीकर घुस गए और शिक्षकों के साथ गाली गलौज मारपीट करने लगे, जिसकी शिकायत दर्ज होने के बाद कोटा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
