शिवम सिंह राजपूत
हादसे में बुरी तरह घायल हिरण को बिलासपुर के कानन पेंडारी लाया जा रहा है। रतनपुर वन विभाग के कर्मचारियों को मिली सूचना के आधार पर वे आधी रात को भैसाझार पहुंचे थे, जहां किसी हादसे में बुरी तरह घायल हुए हिरण को रात में ही रतनपुर डिपो लाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद जख्मी हिरण बुरी तरह लहूलुहान था लेकिन उसका इलाज करने की जगह उसे रात भर डिपो में रखा गया ।वही सुबह होते ही उसे बिलासपुर के कानन पेंडारी ले जाया गया जहां उसके इलाज का प्रयास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हिरण बुरी तरह जख्मी है और उसके बचने की उम्मीद बेहद कम है लेकिन वन विभाग इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने को तैयार नहीं। हिरण किस तरह घायल हुआ, क्या वह किसी सड़क हादसे का शिकार हुआ है, यह भी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।