शिवम सिंह राजपूत
रतनपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक नर चीतल की मौत हो गई है। शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे मिली सूचना के बाद पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों को रतनपुर कोटा मार्ग पर भैंसाझार नर्सरी के करीब चीतल का शव मिला। माना जा रहा है कि किसी वाहन ने चीतल को ठोकर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई। सड़क पर लहूलुहान मिले नर चीतल की उम्र करीब 3 वर्ष बताई जा रही है वहीं उसका वजन 60 किलोग्राम था, जिसे रात में ही रतनपुर डिपो लाया गया। वही सुबह होते ही उसे पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के लिए कानन पेंडारी भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।