

आकाश दत्त मिश्रा

मोपका क्षेत्र में निगम के नोटिस को दरकिनार करते हुए भू माफिया द्वारा रातों-रात बाउंड्री वॉल बनाए जाने के बाद शुक्रवार को इस अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम का बुलडोजर चला। मोपका चौक, छठ घाट बायपास रोड पर चर्च के बगल में निगम द्वारा उद्यान और विकास कार्य के लिए आरक्षित जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे हैं। मोपका के पुराने धान संग्रहण केंद्र के पास चर्च के बगल की खसरा नंबर 993 की जमीन निगम को उद्यान और अन्य विकास कार्यों के लिए मिली है, लेकिन ए ए रियलिटी द्वारा आर्यन एनक्लेव का बोर्ड लगाकर यहां 60 प्लॉट कटिंग कर बेचे जा रहे हैं ।

शिकायत मिलने पर निगम ने नोटिस जारी किया था, जिसके बाद यहां रातों-रात अवैध तरीके से बाउंड्री वॉल खड़ा कर लिया गया। इसकी खबर अखबारों में छपने के बाद निगम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 5 एकड़ में बनाए जा रहे अवैध प्लाटिंग के बाउंड्री वॉल और 10 अस्थाई झोपड़ियां को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह अवैध प्लाटिंग किसी सुल्तान मालिक द्वारा करने की बात कही जा रही है ।

मोपका में खसरा नंबर 993 और एक और मामले में तहसीलदार ने प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ बेदखली का आदेश जारी किया था। नगर निगम और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के लिए आर्यन एनक्लेव, मोहन श्रीवास, सरस्वती श्रीवास, अमृतलाल जोबनपुत्रा, कुमुद अवस्थी, क्लियकल जॉर्ज , ऋषि केशरी और अन्य को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर कब्जा हटाने को कहा गया था, लेकिन कब्जा हटाना तो दूर की बात, उनके द्वारा यहां रातों-रात बाउंड्री वाल बना लिया गया। मगर शुक्रवार को नगर निगम के अमले ने यहां बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। बड़ा सवाल यह है कि क्या इस कार्रवाई से यहां अवैध प्लाटिंग का मामला थम जाएगा ?

क्योंकि पहले भी नोटिस और कार्यवाही के बावजूद अवैध प्लाटिंग करने वाले दबंग भूमाफिया बाज नहीं आए हैं। इसलिए जाहिर है कि यहां केवल तोड़फोड़ की कार्यवाही से कुछ नहीं होने वाला, बल्कि सरकारी जमीन की सुरक्षा भी जरूरी है। वही सरकारी जमीन को कब्जा करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अब बेहद जरूरी हो चुकी है। केवल नोटिस देने से शायद कुछ नहीं होगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करनी होगी। यह भी जांच का विषय है कि आखिर इन लोगों को किन का शह प्राप्त है, जो यह सरकार से भी टकराने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा था कि भाजपा की सरकार बनते ही बिलासपुर को अपराध मुक्त किया जाएगा। वही भू माफियाओ के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के उन्होंने संकेत दिए थे। देखना होगा कि इस मामले को लेकर उनके तेवर क्या रहते है।