
देर रात उरगा बायपास के टाटा शोरूम के आगे एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक तेज एसयूवी कार जिसकी रफ्तार बेहद तेज थी. उसके ड्राइवर का नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया और कार सीधे सड़क किनारे एक दस फिट गहरे गड्ढे में जा समाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल इसकी सूचना डायल।112 को दी. मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि भीतर सवार चार लोग बुरी तरह दर्द से कराह रहे है. सभी खून से लथपथ है जबकि एक के गले मे कार का कांच चुभ चुका है. 112 के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें एक-एक कर बाहर निकाला और फिर सीधे अस्पताल रवाना किया. सभी का उपचार स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में जारी है.
