कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर भागा हत्या का आरोपी अपने ससुराल में पकड़ाया, उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था

मो नासिर

कोर्ट से फरार हत्या के शातिर आरोपी ने बड़े ससुराल (जेल) से भागने की कोशिश जरूर की लेकिन कुछ ही घंटों में वह अपने असली ससुराल में पकड़ा भी गया । पिछले दिनों मस्तूरी में हुए चुनाव के दौरान विवाद के बाद हत्या के आरोप में पकड़े गए छन्नू उर्फ श्यामलाल सूर्यवंशी को गुरुवार को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था, लेकिन इसी बीच वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर लिफ्ट में जा घुसा। जब तक पुलिसकर्मी सीढ़ियों से उतर कर उसके पीछे भागते तब तक शातिर श्यामलाल सूर्यवंशी न्यायालय परिषद के निचले तल पर पहुंचकर भाग चुका था। शुरू में तो पुलिसकर्मियों ने आसपास उसकी तलाश की, फिर आला अधिकारियों को इससे अवगत कराया। कोर्ट से हत्या के आरोपी के इस तरह फरार हो जाने के बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, तिफरा ,मस्तूरी, कोनी सहित सभी इलाकों में नाकेबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि श्यामलाल का ससुराल बिरकोना में है और वह वहां जा सकता है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम उसके ससुराल के पास निगरानी में जुट गई। पुलिस का संदेह सही साबित हुआ और कोर्ट से फरार छन्नू बिरकोना अपने ससुराल में पाया गया। शातिर अपराधी के पुलिस अभिरक्षा से भागने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे पकड़कर राहत की सांस ली । पूछताछ में उसने बताया कि इससे पहले कई भी कई आपराधिक घटनाओं में वह शामिल रहा है।  वहीं उसने यह भी बताया कि कोर्ट से भागकर वह अपनी पत्नी और परिजनों से मिलने बिरकोना गया था। उसका इरादा यहां से उत्तर प्रदेश भाग जाने का था लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब हो पाता  इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। एक तरफ जहां इस पूरे घटनाक्रम में श्यामलाल सूर्यवंशी को कोर्ट ले जाने वाले पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है वही शातिर अपराधी के भागने के कुछ ही घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ,उप निरीक्षक शंकर गोस्वामी और उनकी टीम ने अपनी मुस्तैदी का भी परिचय दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!