
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक माह अक्टूबर 2019 में *पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल* द्वारा आम रास्तों से लगे हुए ऐसे विद्युत ट्रांसफार्मर एवं खंभे जो न केवल यातायात को बाधित करते हैं , अपितु जिनसे दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है ,उन्हें सड़क से पीछे की ओर शिफ्ट किए जाने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था ।
जिस पर *जिलाधीश एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर डॉ0 संजय अलंग* द्वारा आवश्यक सर्वे कर अग्रिम कार्रवाई किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए थे।
जिसके अनुसार माह नवंबर दिसंबर 2019 में विद्युत मंडल नगर पालिक निगम एवं यातायात पुलिस की टीम द्वारा क्रमशः गुरुनानक चौक से दयालबंद, जूनाबिलासपुर , सदर बाजार छितानी चौक, मुंगेली नाका तक ऐसे विद्युत खंभे एवं ट्रांसफार्मर का सर्वे उपरांत, उनकी शिफ्टिंग हेतु , सूचीबद्ध करते हुए सुरक्षा मापदंडों के अनुसार उन्हें मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत प्राक्कलन तैयार कर इन्हें प्रक्रिया अधीन लिया गया है ।
इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल* ने बताया कि आज दिनांक 07/02/2020 को पुनः इन चिन्हित स्थलों का स्थल निरीक्षण विद्युत विभाग नगर पालिक निगम एवं यातायात पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
जिसमें विद्युत मंडल की ओर से *श्रीमती संचारी सिंह चौहान (जे.ई.)* निगम की ओर से *श्री ललित त्रिवेदी (ए.ई.)* तथा यातायात पुलिस बिलासपुर की ओर से *सहायक उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे* शामिल हुए।
निकट भविष्य में शासन की योजना के तहत इन विद्युत ट्रांसफार्मर एवं खंभों की शिफ्टिंग होने से यातायात व्यवस्था का सुगमता से संचालन हो सकेगा।
