
पाखंजुर
“मलेरिया मुक्त बस्तर ,,राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कायर्क्रम के तहत मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान में कोयलीबेड़ा मलेरिया इस्पेक्टर ,अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एडिशेनल एस पी , खण्ड चिकित्सा अधिकारी , से लेकर जन प्रतिनिधि अभिजीत भट्टाचार्य आदि ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(RHO) दशकों से अथक कड़ी मेहनत के साथ स्वास्थ्य सेवा कार्य में लीन है । उनके द्वारा निष्ठापूर्वक सेवा कार्य ही मलेरिया रोग लगभग समाप्त हो रहा है। मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्वस्थ्य संयोजक (R H O)ने अनेक कुर्बानी भी दिया है।आज ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (RHO)घर- घर ,हर घर व्यक्ति – व्यक्ति प्रत्येक व्यक्ति यनि एक भी घर के एक भी व्यक्ति छुटना ना जाए इसके लिए ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (RHO) टीम पांच से दस बार छुटे व्यक्ति के घर में दस्तक दे रहे है । घर- घर स्टेनसिल लगवाया एवं खुन जांचने के बाद प्रत्येक व्यक्ति का बंया पैर के अंगूठा पर पोलीयो मार्कार पेन की साही से निशान लगा रहा है।पजेटीव केस पर मिठाईयां ,लड्डू के साथ दवाई खिलाया जा रहा है।और उत्साहवर्धक प्रेरित कर रहे हैं
इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में इस विषय पर प्रचार- प्रसार करके नागरिकों को प्रेरित करने का अपिल सर्वे टीम द्वार किया गया है । ताकि आम जनता भी सर्वे टीम को सहयोग प्रदान कर सके एवं सत प्रतिशत मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान सफल में महत्वपूर्ण योगदान दे पाये ।
कापसी एवं पखांजूर के लिए सर्वे टीम में लगभग समस्त स्वास्थ्य संयोजक पुरुषों एवं दो ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (R H O) महिलाओं के साथ अन्य कर्मचारियों को भी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डी के सीन्हा द्वारा सख्त निर्देश के साथ दाईत्व सोपा गया है ।
टीम संख्या लगभग 20 होंगे प्रत्येक टीम में तीन सदस्य हैं ।जीसमें ,स्वास्थ्य संयोजक ,मितानिन कार्यकर्ता, मितानिन प्रशिक्षक आदि को रखा गया है ।निगरानी टीम मलेरिया इस्पेकटर युवराज ठाकुर, एम एल बक्सी,अई एस नाग,एम पी एस आदि ।उच्च स्तरीय निरीक्षण चिकित्सा अधिकारीओं द्वारा किया जा रहा हैं।
बी एल कुलदीप,एस सोलंकी,,सोभा, तरन,भागीरथी,विमल जांगड़े,निवास अधिकारी,दीप,गीता ,माधवी,धरमेन्द्र,बिवेक,
असित,मनकु,रिंकु,सबिता,मोनिका,मीना,गौरी,
उमा आदि कर्मचारी अधिकारी मलेरिया मुक्त बस्तर निर्माण करने सर्वे कार्य में एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
