

बिलासपुर। दीपावली पर्व की रात फटाका फोड़ने को लेकर हुए विवाद में प्रार्थी से गाली-गलौच और मारपीट करने वाले दो बदमाशों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
थाना सरकंडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को अशोक नगर निवासी भूपेन्द्र लोधी (31 वर्ष) अपने परिवार से मिलने जबड़ापारा गया था। रात लगभग 11:40 बजे जब वह अपने स्कार्पियो वाहन (CG 10 BP 1786) के पास पहुंचा, तो उसने देखा कि दो युवक — श्रीधर शुक्ला उर्फ बाबू (23 वर्ष) और अनिश शुक्ला उर्फ रिंकू उर्फ लल्ला (24 वर्ष) — वाहन के पास बफ फटाका फोड़ रहे थे।
भूपेन्द्र लोधी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो दोनों युवकों ने गाली-गलौच करते हुए कहा — “तू कौन होता है रोकने वाला, शराब पीने के लिए पैसे दे।” पैसे देने से इंकार करने पर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की।
घटना की रिपोर्ट पर धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
लगातार खोजबीन के बाद 27 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि दोनों आरोपी पुराने पुल के पास देखे गए हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
