मो नासिर
मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात एक घायल युवक सिविल लाइन थाने पहुंचा और उसने खुद के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला दर्ज कराया लेकिन पुलिस जब इस मामले में जांच करने आगे बढ़ी तो उसके सामने बड़ा ही हैरान करने वाला मामला आया। कुदुदंड में रहने वाले ऑटो चालक संजय यादव का दावा है कि वह मंगलवार रात को सवारी लेकर मिनीमाता बस्ती की ओर गया था जहां लघुशंका आने पर वह एक मकान के पास पहुंचा तो वहां कुछ लोगों ने घेर कर उसकी पिटाई कर दी। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने संजय यादव की पिटाई करने वाले मजीद खान, जाहिरा बेगम और विवेक लाल के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया और तीनों की गिरफ्तारी भी हो गई लेकिन जब तीनों ने बताया कि जिसे पुलिस मासूम समझ रही है वह तो चोरी की नियत से उनके मकान में घुस गया था, जिसे चोर समझकर इन लोगों ने पिटाई कर दी। हालांकि इस पिटाई में संजय यादव को चोट जरा गहरी आ गई और उसका इलाज सिम्स के आईसीयू में चल रहा है। पुलिस भी समझ नहीं पा रही की लघुशंका करने के लिए आखिर संजय यादव क्यों आधी रात को उनके घर के भीतर घुस गया था। पुलिस को भी शक है कि दाल में कुछ तो काला है ।फिलहाल दूसरे पक्ष ने भी संजय यादव के खिलाफ चोरी की नियत से घर में घुसने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कार्यवाही कर रही है।