बिलासपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगरसेना एवं एस डी आर एफ के जवानों ने नेहरू चौक स्थित छत्तीसगढ़ भवन परिसर में श्रमदान किया। उन्होंने हाथों में झाड़ू थाम कर संपूर्ण परिसर की सफाई की और कचरा उठाया।लगभग 60 जवानों द्वारा महानिदेशक नगर सेना एवं कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान नगर सेना विभाग के डी आई जी एस. के. ठाकुर एवं डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री दीपांकुर नाथ, चंद्रभान ठाकुर, रवि शर्मा, मनोहर ध्रुव भी अभियान में भागीदारी निभाई।