कोटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शक्तिबहरा के प्राथमिक विद्यालय चाटापारा में चोरों ने धावा बोलकर आफिस व स्टोर रूम का ताला तोड़कर एलईडी टीवी,अलमारी में रखे स्टेशनरी, समान सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। प्रधानाध्यापक ने बेलगहना चौकी में लिखित आवेदन देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है।
बेलगहना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत शक्तिबहरा के ,शासकीय प्राथमिक शाला,चाटापारा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने कार्यालय व स्टोर रूम का ताला तोड़कर एलईडी टीवी, आईना, होमथिएटर, आलमारी में रखे स्टेशनरी, समेत बच्चों के कई जरूरत के समान चुरा ले गये ।