

यूनुस मेमन

थाना सीपत पुलिस ने तलवारनुमा चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट का मामला दर्ज था।
मामला मंगलवार का है, जब एनटीपीसी उज्जवल नगर, सीपत में सूचना मिली कि रामलाल यादव (पिता झुरांगी यादव, उम्र 34 वर्ष, निवासी यादव मोहल्ला, ग्राम दर्राभाठा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर) धारदार जंगयुक्त तलवारनुमा चाकू लेकर गाली-गलौच कर रहा था और आसपास के लोगों को डरा-धमका रहा था।
सूचना पर सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान एक धारदार जंगयुक्त तलवारनुमा चाकू बरामद किया गया।
आरोपी पर कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक परमेश्वर सिंह ठाकुर और आरक्षक मुरीत राम बघेल का विशेष योगदान रहा।
