

शनिवार को रतनपुर थाना क्षेत्र के कालमीटर के पास बड़ी दुर्घटना घटित हो गई दरअसल बिलासपुर के दयालबंद से पांच युवक काल मीटर चचाहिया डैम पिकनिक मनाने गए थे इसी बीच पांचों युवक डैम में नहाने के लिए उतरे ।जहा आकाश कश्यप और अंकित सहित अन्य एक युवक पानी के बीच डैम की गहराई में चले गए जिससे वे डूबने लगे इस बीच दो दोस्तों ने आकाश और अंकित को बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों डैम की इतनी गहराई में जा चुके थे कि बाकी दोस्त उन्हें बचा नहीं सके जिसकी वजह से डैम में डूबने से आकाश और अंकित की मौत हो गई

आपको बता दें कि यह घटना दोपहर 3:00 बजे की है जहां शनिवार को अंकित पानी कर का जन्मदिन था और यह सभी पांचों दोस्त डैम में पिकनिक मनाने पहुंचे यह पांचों युवक मौज मस्ती कर रहे थे इसी बीच यह घटना घटित हो गई रतनपुर पुलिस घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची और डूबे हुए शव को तत्काल डैम से निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लेकर आए जहां डॉक्टर ने प्रशिक्षण के बाद 2 को 2 को मृत घोषित कर दिया जबकि एक को इलाज के बाद रतनपुर में ही इलाज के लिए रखा गया है पंचनामा कर मरक्यूरी भिजवा दिया तो वही परिजनों की उसकी सूचना दे दी गई

