पाखंजुर,बिप्लब कुण्डू
पीही 73 के राशन दुकान में कल सैकड़ो ग्रामीण एक होकर शासन तथा संचालक का आभार व्यक्त किया शासन द्वरा कुपोषण को दूर करने के लिए मधुर गुड योजना चालु किया हैं वाही नव-निर्मित राशन दुकान संचालक से ग्रामीण काफी खुश हैं ग्रामीण सुरेश जैन धनराज तंडिया सुशांत राय सविता मंडल निर्मल बाईंना ज्यसना बिस्वास पुतुल वैध कबिता बिस्वास देवी मंडल मिनती सरकार सीमा बिस्वास सुनीता बाईंना ने बतलाया अभी हम ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होती हैं प्रतिदिन राशन दुकान खोला जाता हैं तथा सभी ग्रामीणों को सही मात्र में सामगी भी वितरण की जाती हैं ग्रामीण तारा मल्लिक ने बतलाई राशन दुकान पीव्ही 73 का वर्त्तमान संचालक बहुत ही सरल और मिलनसार हैं मुझे कभी कभी राशन घर पे पंहुचा के देता हैं तथा हप्ते में मजदूरी की राशी नहीं मिलने पर संचालक स्वयं अपने पैसे से राशन खरीदकर दे देते हैं बाद में मैं उन्हों लौटा देती हूँ !
ग्रामीणों ने सरकार का किया नारे बाजी से स्वागत –
सुबह-सुबह राशन दुकान के सामने सैकड़ो ग्रामीण एक होकर शासन का आभार व्यक्त किया ग्रामीणों ने कहा सरकार का यह बहुत ही अच्छा योजना हैं मधुर गुड योजना जिससे कुपोषण तो दूर होता हैं साथ साथ सुगर बीमारी का लक्षण कई गुना कम होना का संम्भावना बनी रहती हैं आज से यह योजना चालू किया गया हैं और हम ग्रामीणों को यह प्रथम बार मिल रहा हैं हमें बहुत ही अच्छा लग रहा हैं !