बिलासपुर प्रेस क्लब और जज्बा द्वारा निशुल्क लिवर जाँच शिविर 14 फरवरी को, फाइब्रोस्कैन से होगी जांच


बिलासपुर। शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर प्रेस क्लब और जज़्बा संस्था द्वारा 14 फरवरी 2026, शनिवार को निशुल्क लिवर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रेस क्लब ट्रस्ट भवन, शिशु भवन के सामने मध्यनगरी चौक, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित होगा।
शिविर में फाइब्रोस्कैन मशीन के माध्यम से लिवर की जांच की जाएगी, जिसकी सामान्यतः प्रति व्यक्ति लागत लगभग 4000 से 5000 रुपये होती है, लेकिन यहां यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में 16 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक जांच करवा सकते हैं।
इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लीवर व पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. समर्थ शर्मा (ग्लोबल गैस्ट्रो व लीवर केयर, सरकंडा अशोक नगर, बिलासपुर) के सहयोग से किया जा रहा है। डॉ. शर्मा पूर्व में सर गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली में सलाहकार रह चुके हैं और वर्तमान में अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर में कंसलटेंट हैं। वे दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक निशुल्क परामर्श भी देंगे।
शिविर में शुगर और यूरिक एसिड की जांच भी मुफ्त की जाएगी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को फ्री ओपीडी कूपन प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे बाद में डॉक्टर की क्लिनिक जाकर निशुल्क परामर्श ले सकेंगे।
आयोजकों ने जांच के लिए आने वाले लोगों से खाली पेट आने या भोजन और जांच के बीच कम से कम 3 घंटे का अंतराल रखने की अपील की है। पंजीयन शिविर स्थल पर ही किया जाएगा और जांच पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक नागरिक 9617741111 पर संपर्क कर सकते हैं। आयोजकों ने शहरवासियों से इस निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!