नक्सलियों के शहीद स्मारक को पुलिस पार्टी ने किया ध्वस्त

Pakhanjur
Biplab Kundu

पुलिस के गस्त सर्चिंग के दौरान-01 फॉल्कन-01 थाना आमाबेड़ा, थाना ताड़ोकीब की टीम द्वारा ग्राम बुढ़ाखुरसई एवं करमरी में माओवादियों द्वारा मृत माओवादी की याद में बनाए गए। लगभग 35 फीट ऊंचा ईट, सीमेंट से बना 2 नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा माओवादी प्रभावित उक्त क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, जिससें क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों में अंकुश लगने से ग्रामीणों को भय मुक्त वातावरण मिला है। को पुलिस पार्टी ने किया ध्वस्त।

पुलिस के गस्त सर्चिंग के दौरान । डीआरजी-01 फॉल्कन-01 थाना आमाबेड़ा, थाना ताड़ोकीब की टीम द्वारा ग्राम बुढ़ाखुरसई एवं करमरी में माओवादियों द्वारा मृत माओवादी की याद में बनाए गए। लगभग 35 फीट ऊंचा ईट, सीमेंट से बना 2 नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा माओवादी प्रभावित उक्त क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, जिससें क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों में अंकुश लगने से ग्रामीणों को भय मुक्त वातावरण मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!