
शिवम राजपूत
रिश्तेदार के घर घूमने आए ग्रामीण की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली । गुरुवार को खरगहना निवासी 40 वर्षीय राम कुमार विश्वकर्मा पोड़ी स्थित अपने रिश्तेदार बाला राम विश्वकर्मा के यहां मोटर बाइक से पहुंचा था जहां उसे भोजन के लिए आमंत्रित करने पर उसने कहा कि वह बंधीया तालाब से नहा कर आता है लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी रामकुमार नहीं लौटा । यहां तक कि वो रात को भी वापस नहीं आया लेकिन शुक्रवार सुबह बंधिया तालाब के पास एक पेड़ में फांसी के फंदे पर लटकती उसकी लाश लोगों ने देखी । अपने गमछे से राम कुमार विश्वकर्मा ने फांसी लगा ली थी ।पहली नजर में यह खुदकुशी का मामला लग रहा है। राम कुमार विश्वकर्मा ने अपने घर से दूर पोड़ी में आकर क्यों खुदकुशी की पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है।
