जयसवाल सर्विस की बस और माजदा में भिड़ंत , हादसे में दो की मौत, कई हुए जख्मी

रमेश भट्ट/ शिवम सिंह राजपूत

 शनिवार दोपहर को रतनपुर पेंड्रा मार्ग पर बस और माजदा की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है वही बस में सवार यात्री भी बड़ी संख्या में चोटिल हुए हैं। दुर्घटना के बाद बस भी पलट गई जिससे बस में सवार यात्री भी बुरी तरह जख्मी हो गए

शनिवार दोपहर को रतनपुर से पेंड्रा जाने वाले सड़क मार्ग पर केंदा छतौना के पास बिलासपुर की तरफ से आ रही जयसवाल सर्विस की बस केंदा की ओर से आ रही माजदा से भिड़ गई,  हादसे में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंदा लाया गया लेकिन यहां लाने के बाद 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि माजदा का इंजन बुरी तरह से पिचक गया। इस सड़क हादसे में बड़ी संख्या में बस में सवार यात्री भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। माजदा मानिकपुर से बिलासपुर जा रही थी जिसमें एक ही परिवार के कई सदस्य मौजूद थे जो मजदूरी की तलाश में बिलासपुर जा रहे थे हादसे में चालक रज्जू टेकाम के साथ अमोल सिंह मरकाम की मौत हो चुकी है तो वहीं सुरजन सिंह टेकाम बुरी तरह जख्मी है इसके अलावा माजदा में सवार जयंती टेकाम मुकेश टेकाम और बमलेश्वरी भी घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे में बस सवार रिजिया बाई यादव, अनीता यादव फूलबाई धनवार अनमोल धनवार घनश्यामा श्याम, बमलेश्वरी और 8 साल की बच्ची आदित्या भी घायल हुई है
  इस हादसे के बाद यहां लोगों की भीड़ जुट गई है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!