नए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में अब अपराधियों की खैर नही

पेंड्रा आकाश सिंह पवार
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के गठन के साथ ही साथ प्रशासनिक और पुलिस की सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग व्यवस्था शुरू हो गई है । जहां जिले के पहले पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने अपने पुलिस टीम के साथ कल मध्य प्रदेश से लगने वाली सीमा वर्ती क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण किया साथ ही साथ अंतरराज्यीय सीमा पर होने वाले अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए मातहत पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए वहीं आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी एवं एसडीओपी अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में गौरेला एवं पेंड्रा सहित मरवाही इलाके में भी कॉम्बिंग गश्त की गई साथ ही साथ क्षेत्र के विभिन्न होटल लॉज एवं अन्य स्थानों पर मुसाफिरी जांच करते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  वहीं पुलिस की टीम के द्वारा पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में भी सघन जांच अभियान चलाया गया । पुलिस विभाग की ओर से होटल एवं लाज संचालकों को आने वाले मुसाफिरों का दस्तावेज जांच करने एवं रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए गए वहीं पुलिस के द्वारा स्थानीय मकान मालिकों से अपील की गई कि किसी भी किराएदार के बारे में पुलिस को जानकारी आवश्यक रूप से देवें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!