देवरीखुर्द में हुआ विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन , विकास के लिए तत्पर है डॉ.बाँधी – लक्ष्मी यादव

नगर निगम बिलासपुर के वार्ड 42 देवरीखुर्द में विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मस्तूरी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी मुख्य आतिथि के रूप में व वार्ड के पार्षद लक्ष्मी यादव भी सम्मिलित हूए।

देवरीखुर्द के पार्षद लक्ष्मी यादव ने बताया कि डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी जी जब से मस्तूरी क्षेत्र के लिए चुने गए हैं तब से वे देवरीखुर्द के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव से तत्पर रहे हैं। विशेष तौर पर उनके द्वारा प्रारम्भ से ही देवरीखुर्द के विकास व मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हर क्षेत्रों में विकास कार्य हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

यह बात वार्ड के पार्षद लक्ष्मी यादव ने विधायक जी के प्रयासों के संबंध में कही।

विधायक जी के विधायक निधि द्वारा वार्ड 42 देवरीखुर्द में 07 लाख 25 हजार रुपए की लागत से चार निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
जिसमें नगर निगम बिलासपुर वार्ड 42 देवरीखुर्द के
मंगल विहार में रोड निर्माण – लागत 03 लाख रुपए,
जायसवाल किराना गली में नाली निर्माण – लागत 01 लाख रुपये,
सुदर्शन समाज भवन के पास शौचालय निर्माण – लागत 75 हजार रूपये,
कालिदास के घर के पास रोड निर्माण – लागत 2.50 लाख रूपये का निर्माण कार्य किया जाएगा।
पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा निरंतर अपने वार्ड के विकास हेतु प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर नगर निगम के जोन कमिशनर पांडेय जी, राजा वर्मा, शुभम यादव, सोनू महंत, ऋषभ हियाल, जय दास ,अभिलाष महंत, विशाल कुंडेल, चिंटू खरे , गनपत तांबे, संजय समुन्द्र, मनोज कुंडेल, अमर समुद्रे, कैलाश तांबे, संतोष चौहान, संतोष परिहार, करण तांबे, नत्थू समुड्रे सहित अनेक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!