
मो नासिर
सिविल लाइन पुलिस ने तालापारा क्षेत्र से अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने संजय नगर तालापारा निवासी लल्लू उर्फ मोहम्मद नजीर के यहां छापा मारकर 24 पाव अवैध शराब जब किया है साथ ही शराब की बिक्री से वसूली रकम ₹340 भी पुलिस ने आरोपी से बरामद किया है ।आरोपी मोहम्मद नजीर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।आपको बता दें कि तालापारा क्षेत्र में बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ और अवैध शराब की बिक्री की जा रही है । समय-समय पर होने वाली कार्यवाहीओं में यह बात उजागर हुई है। इन दिनों चुस्त होती पुलिसिंग का ही असर है कि सिविल लाइन क्षेत्र से इस कुख्यात आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
