
आलोक मित्तल
मंगलवार दोपहर को जारी आदेश में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल विभाग द्वारा संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य के बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी आरएन हीरा धर को कार्यालय शिक्षा विभाग में संयुक्त संचालक बनाया गया है उनके स्थान पर अशोक भार्गव बिलासपुर के नए जिला शिक्षा अधिकारी होंगे । वर्तमान में अशोक भार्गव समग्र शिक्षा राज्य परियोजना में उपसंचालक है। काफी समय से बिलासपुर में पदस्थ आर एन हिराधार के तबादले के कयास लगाए जा रहे थे। बिलासपुर के अलावा और भी कई स्थानों पर अधिकारी और प्राचार्य बदले गए हैं जिसकी सूची निम्नांकित है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस का तबादला कहां हुआ है-
