
मो नासिर
शराब दुकान का सुपरवाइजर बिक्री की रकम लेकर लौट रहा था। रास्ते में तीन लुटेरों ने उसे लूट लिया। रमतला निवासी विनय सिंह देसी मदिरा दुकान कोनी में सुपरवाइजर है। रोज की तरह 17 फरवरी सोमवार की रात करीब 10:30 बजे वह दुकान बंद कर उस दिन बिक्री की रकम 1 लाख 63 हज़ार 960 रु अपने बैग में भरकर अपनी मोटरसाइकिल से तुर्काडीह पुल चौक होते हुए घर जाने निकला था । रात को जब वह कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पहुंचा तभी एक मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग बिरकोना की ओर से उसके करीब आए और उसे रोक कर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया।
जिसके बाद तीनों ने डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी । इससे पहले कि विनय सिंह कुछ समझ पाता तीनों उसके कंधे पर टंगे बैग को लूट कर बिरकोना की ओर भाग गए । उसी बैग में बिक्री की रकम रखी हुई थी। मौके पर शोर मचाने पर हरीश वर्मा और कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन रात के अंधेरे में लुटेरे भागने में कामयाब रहे। इस मामले की रिपोर्ट विनय सिंह ने कोनी थाने में दर्ज कराई है। यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज हो चुकी है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में लुटेरे नजर आ गए हैं ।शराब दुकान के सुपरवाइजर से करीब डेढ़ लाख की लूट के मामले में पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। एक तरफ बिलासपुर में पुलिसिंग में कसावट के दावे किए जा रहे हैं तो वही कहीं लूट तो कहीं चोरी की घटनाएं जैसी पुलिस को मुंह चिढ़ा रही है। देखना होगा ,पुलिस इन चुनौतियों से कैसे और कितनी जल्दी निपटती है।
