उसैन बोल्ट से भी तेज दौड़ा यह युवक, खेल मंत्री देंगे मौका

डेस्क

प्रतिभा पहचान की मोहताज नहीं होती..यह साबित किया श्रीनिवास गौड़ा ने.. 

 कर्नाटक के रहने वाला युवक श्रीनिवास गौड़ा ने भैसों की रेस में 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर की रेस पूरी करके तहलका मचा दिया है। दावा है कि युवक ने दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।  कर्नाटक में एक युवक काफी चर्चा में आ गया है उसने 100 मीटर की रेस महज 9.55 सेकेंड में पूरी कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया हैं।  
 इस युवक का वीडियो सोशल मिडिया में खुब वायरल हुआ है।
सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल होंने के बाद श्रीनिवास गौड़ा के वीडियो को लोग लगातार खेल मंत्री को टैग कर रहे हैं। इसके बाद अब केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया है और श्रीनिवास को ट्रायल के लिए बुलाए जाने की बात कही है।
किरेन रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मैं SAI कोचों के द्वारा कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को ट्रायल के लिए बुलाऊंगा, एथलेटिक्स में ओलंपिक के मानकों के बारे में लोगों में ज्ञान की कमी है, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भारत की कोई भी प्रतिभा छूट ना जाए।खास बात यह है कि उसेन बोल्ट ने अपना रिकॉर्ड सूखी जमीन पर दौड़कर बनाया था जबकि श्रीनिवास ने यह रिकॉर्ड पानी भरे खेत में भैसों के जोड़े के साथ दौड़कर बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!