
शिवम सिंह राजपूत
रतनपुर नगर का एक युवक 15 फरवरी को अपने दोस्तों के साथ माघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए लिए रात में गया था । जहां रतनपुर थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी भी अपने साथियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचा था ।
रमेश सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 22 वर्ष रतनपुर के रानी पारा मोहल्ला में रहता है । जो कि माघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहा था । इसी दौरान राम टेकरी रतनपुर का निवासी श्याम सारथी जो कि आदतन बदमाश है वह अपने साथियों के साथ पहुंचा । उसने रमेश सूर्यवंशी से कहा कि तुम अकड़ करके क्यों चलते हो । इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया । विवाद के दौरान श्याम सारथी ने चाकू निकाला और रमेश सूर्यवंशी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया । इस हमले में बुरी तरह से रमेश सूर्यवंशी घायल हो गया । वहीं घटनास्थल पर जमकर मारपीट हुई । जहां रमेश सूर्यवंशी की स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया । जहां पर डाक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए तुरंत बिलासपुर सिम्स भेज दिया । जहां पर उसका उपचार जारी रहा । सिम्स से छुट्टी मिलने के बाद वह रतनपुर थाना 18 फरवरी की शाम को पहुंचा । जहां पर प्रार्थी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए रतनपुर पुलिस 307 का मामला दर्ज कर आदतन अपराधी श्याम सारथी की तलाश कर रही है ।
