
मो नासीर
कैब बुक करा कर कैब और ड्राइवर को लूटने वाले आरोपियों को 12 घंटे के भीतर चकरभाटा पुलिस गिरफ्तार कर ले आई । तालापारा बिलासपुर का निवासी यूनिस खान अपने वैगनआर कार क्रमांक सीजी 10 ag 7409 को कैब के तौर पर चलाते हैं। 18 फरवरी को वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से सवारी को लेकर अचानकपुर चकरभाटा गए थे ।सवारी को चकरभाटा में छोड़ने के बाद यूनुस खान काली ढाबा में खाना खाने रुक गए। इसी दौरान कुछ समय पहले जिस व्यक्ति को उन्होंने अपनी कार में बिठाकर चकरभाटा छोड़ा था वही अपने साथ मोटरसाइकिल में चार और व्यक्तियों को लेकर वहां पहुंच गया और बेवजह का जिक्र छेड़ कर उसने यूनुस खान के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान चारों ने उससे वैगनआर की चाबी छीन ली तथा यूनुस का पर्स भी लूट लिया जिसमें 1200 रु और गाड़ी की आरसी बुक थी ।वैगनआर कार लूटने के बाद तीन व्यक्ति कार में बैठकर रायपुर की ओर भाग गए जबकि एक व्यक्ति पल्सर लेकर उनके पीछे चला गया। कार और पर्स लूट के मामले में यूनुस खान ने 112 को सूचना कर तुरंत इसकी जानकारी दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने फ़ौरन सभी तरफ नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पता चला कि आरोपी धरसीवा की ओर गए हैं, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर कार के साथ 3 आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी रोहित सिंह से लूटे गए वैगनआर कार जिसकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मोबाइल आदि बरामद कर लिया है। मामले के संयुक्त आरोपी गोलू बंछोर के पास कार की आरसी बुक और पर्स था तो वही एक और आरोपी संकेत दलाई से पुलिस को 1000 रु मिले हैं। कार लूट के इस मामले में आरोपी काफी दूर निकल चुके थे लेकिन फिर भी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कार के तीनों लुटेरों को पकड़ लिया । वही उसके एक और साथी की तलाश की जा रही है।
