आलोक मित्तल
चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करती महिला घायल हो गयी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी अमरकंटक एक्सप्रेस में कटनी से रायपुर तक अपने परिजनों के साथ यात्रा कर रही अभनपुर निवासी ममता चौबे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर खाने पीने का सामान लेने उतरी थी। उसी समय ट्रेन चलने लगी। हड़बड़ा कर महिला ने ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान फिसल कर वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच खाली स्थान पर नीचे खिसक गई। यह देखकर किसी यात्री ने चेन खींचकर गाड़ी को रोका। इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्टेशन मास्टर की मदद से घायल महिला को बाहर निकाला। वही प्लेटफार्म पर ही उसे प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया, जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को उसके परिजनों के साथ सिम्स हॉस्पिटल भेजा गया। जिसके बाद गाड़ी को रवाना कर दिया गया।
वही रेलवे पुलिस ने महिला यात्री का गुम हुआ बैग लौटाया। रेलवे सुरक्षा कर्मचारी को ट्रेन में एक ब्लू कलर का बैग लावारिस हालत में मिला था, जिसमें पीले रंग का महिला का जैकेट, एक लेडीज पर्स 2100 रुपए, एक मोबाइल चार्जर, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि मौजूद था। आधार कार्ड से महिला की पहचान हुई, जिसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर हाथरस उत्तर प्रदेश निवासी गार्गी शर्मा को फोन लगाकर उनके बैग मिलने की सूचना दी गई। पता चला कि महिला आगरा से मथुरा तक की यात्रा कर रही थी और वह राजा मंडी में उतर गई थी, लेकिन जल्दबाजी में अपना बैग ट्रेन में ही भूल गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने परिचित निखिल शुक्ला को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भेजा। निखिल शुक्ला बिलासपुर के तेलीपारा में ही रहते हैं। महिला को फोन लगाकर इसकी तस्दीक की गई, इसके बाद उनके परिचित को वह बैग सौंप दिया गया।