

बिलासपुर।
अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) के कोर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है। जमुनाही बैरियर से तीन युवक हथियार लेकर जंगल में घुस गए और भीतर हवा में फायरिंग करते हुए वीडियो बनाया। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान न तो वन विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक लगी और न ही तैनात गार्ड्स को। बाद में युवकों ने खुद ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद विभाग हरकत में आया।

वीडियो सामने आते ही एटीआर प्रबंधन ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में अजीत वैष्णव (26 वर्ष), अनिकेत (27 वर्ष) और विक्रांत वैष्णव (36 वर्ष) शामिल हैं। आरोपियों की कार भी जब्त की गई है, जिसमें से दो राइफल बरामद हुई हैं।
वायरल वीडियो में दो युवक कार के सामने राइफल लेकर खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि एक अन्य दृश्य में तीनों अंधेरे में हवा में फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में वन विभाग ने वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 2, 38, 31, 51 सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को मुंगेली न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

हथियार को लेकर उठे सवाल
जब्त हथियार को लेकर भी मतभेद सामने आए हैं। विभाग का कहना है कि हथियार एयर गन है, जबकि वीडियो में फायरिंग के दौरान राइफल के मुहाने से धुंआ निकलता दिख रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार एयर गन से धुंआ नहीं निकलता। ऐसे में जब्त हथियार वास्तव में एयर गन है या असली राइफल, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

लापरवाही पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार युवक शाम करीब 4 बजे जमुनाही बैरियर से एटीआर में दाखिल हुए और तीन-चार गांवों में घूमते हुए शाम 7 बजे तक जंगल के भीतर रहे। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने बैरियर में तैनात गार्ड को तत्काल हटा दिया है। वहीं सुरही रेंज के रेंज ऑफिसर पल्लव नायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल
नववर्ष के मौके पर अचानकमार टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे समय में कोर एरिया में अवैध प्रवेश और फायरिंग की घटना सामने आना एटीआर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है और पर्यटकों के मन में भी सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर सकता है।
इस संबंध में एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर यू.आर. गणेश ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस सहयोग से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो एयर राइफल और एक वाहन जब्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
