मोपका और चिल्हाटी क्षेत्र में किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला निगम का बुलडोजर, सीसी रोड और बाउंड्री वॉल किया ध्वस्त

जिला और निगम प्रशासन के आदेश के बाद निगम के अधिकारियों ने मोपका और चिल्हाटी में कई एकड़ में मौजूद अवैध प्लाटिंग पर बुलजोडर चलाया। बनाये गये बाउन्ड्रीवाल और कंक्रीट सड़कों को उखाड़ कर फेंक दिया। कार्रवाई में राजस्व विभाग की टीम भी शामिल हुई। इसके अलावा निगम ने सभी अवैध प्लाटिंग करने वालों को नोटिस भी थमाया।

मोपका और चिल्हाटी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम का बुलडोजर एक बार फिर से चला। कार्रवाई कब तक के सवाल पर निगम अधिकारियों ने कहा कि अभी तो कार्रवाई शुरू हुई है। शासन के आदेशानुसार दिए गए सभी अवैध प्लाटिंग करने वाले माफियायों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बुलडोजर भी उसी कार्रवाई का एक पार्ट है।निगम का बुलडोजर लगातार दूसरे दिन मोपका और चिल्हाटी में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला। इस दौरान निगम की टीम ने कई एकड़ जमीन पर फैले अवैध प्लाटिंग कर बनाए गए निर्माण कार्य को हटाया है। निगम अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले में सभी अवैध प्लाटिंग और निर्माण कार्य के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। निगम क्षेत्र के मोपका और चिल्हाटी में लगातार दूसरे दिन राजस्व विभाग के साथ अभियान चलाया गया।


तोड़फोड़ निगम अधिकारी ने जानकारी दिया कि कलेक्टर और आयुक्त के निर्देश पर मोपका स्थित कुमारी उमा और एहसानुल हक के खसरा 2508/1 और 2508/2 से अवैध प्लाटिंग को हटाया गया। इस दौरान बुलडोजर से सीसी सड़क को उखाडा गया। अवैध प्लाटिंग के चारो ओर की भूमि में की गई प्रीकास्ट बाऊण्ड्रीवाल को भी ध्वस्त किया गया।

More From Author

करीब 16 सौ तीर्थ यात्रियों के साथ बिलासपुर रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन को भगवा ध्वज दिखाकर अयोध्या के लिए किया गया रवाना, खुशी में झूम उठे तीर्थ यात्री

आरोपियों की गिरफ्तारी से संबंधित कोर्ट के नए आदेशों की जानकारी देने बिलासपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।