

मुंगेली जिला दस्तावेज संघ के अध्यक्ष महेश मिश्रा का जन्मदिन शुक्रवार को उल्लास के साथ मनाया गया। मुंगेली में ही पैदा हुए छह भाई-बहनों में चौथे नंबर पर जन्मे महेश मिश्रा अपने मिलनसार, जिंदादिल और सहयोगी स्वभाव की वजह से पूरे मुंगेली में लोकप्रिय हैं। खासकर अपने कार्यालय के साथियों के बीच में बेहद पसंद किए जाते हैं, यही वजह है कि उनके 66वें जन्मदिन को नया तहसील कार्यालय गीधा में रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में दस्तावेज लेखक संघ के सदस्यों, स्टाम्प वेंडर और अन्य कर्मचारियों ने केक काटकर मनाया। सभी ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। अपने पुश्तैनी कारोबार के साथ ग्रामीण इलाके के लोगों की रजिस्ट्री और जमीन संबंधी कार्यों में विशेष सहयोग करने वाले महेश मिश्रा दस्तावेज लेखक संघ के जिला अध्यक्ष भी है, जिन्होंने अपने जन्मदिन इस तरह से मिले स्नेह और शुभकामनाओं के लिए सब के प्रति आभार व्यक्त किया है।




