
मो नासीर
मामूली विवाद में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 13 जून 2019 को जरहाभाटा मिनी बस्ती में रहने वाले आकाश गैहरवार और बंटी गैहरवार अपने दोस्त यीशु सूर्यवंशी के साथ रिंग रोड क्रमांक 2 शराब भट्टी के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश के मामले में दिलीप बंजारे , विक्की बंजारे और उसके भाई दीपक बंजारे ने उनके साथ विवाद करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में विवाद गहराता गया इस। दौरान आकाश की मां लक्ष्मी गैहरवार ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव की भी कोशिश की लेकिन विवाद के दौरान दिलीप बंजारे , विक्की और दीपक बंजारे ने तीनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी। इस मामले में यीशु सूर्यवंशी आकाश और बंटी को गहरी चोट लगी। विवाद के दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए दिलीप और दीपक बंजारे ने हत्या की नीयत से यीशु के पेट में धारदार हथियार से वार कर दिया ।इतना ही नहीं दोनों ने आकाश को भी अपनी दांतों से काट लिया था। इस मामले में पुलिस ने दिलीप बंजारे और विक्की बंजारे को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मामले का मुख्य आरोपी दीपक बंजारे फरार था। सिविल लाइन पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, जिसे बुधवार को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। मारपीट के इस मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पता चला कि मिनी बस्ती जरहाभाटा में रहने वाला दीपक बंजारे आदतन बदमाश है और पहले भी उसके खिलाफ इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
