
पाखंजुर
बिप्लब कुण्डू
पखांजुर इलाके में नक्सलियों ने एक युवक की बेहरमी से उसकी हत्या कर दी।वहीं उसके बाद बाइक को आग के हवाले कर दिया।युवक सड़क निर्माण में मुंशी का काम कर रहा था।इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।मृतक का नाम जग्गू मंडल बताया जा रहा है। घटना परतापुर थाना क्षेत्र के कटगांव का है।जानकारी के अनुसार हथियार बंद नक्सलियों ने जग्गू मंडल को पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की।इसके बाद उसकी हत्या कर दी।
