
प्रवीर भट्टाचार्य
बेईमानी के इस दौर में आज भी ईमानदारी जिंदा है । ऐसे लोग अभी भी इस दुनिया में है, दौलत जिनका ईमान डिगा नहीं पाती ।ऐसी ही एक महिला ने अपनी ईमानदारी का परिचय देकर सबको चौंका दिया है मरवाही के पास के गांव परासी में रहने वाले सत्यम चतुर्वेदी अपने बीमार पिता देवकीनंदन चतुर्वेदी का इलाज कराने बिलासपुर अपोलो अस्पताल आए थे। गुरुवार को उन्होंने इलाज के लिए ₹85,000 को अपने बैग में रखा हुआ था । वह दोपहर को खाना खाने होटल गया हुआ था। इसी दौरान रास्ते में उसका बैग कहीं गिर गया ।₹85,000 से भरे बैग के खो जाने से परेशान सत्यम चतुर्वेदी ने इधर-उधर बैग को बहुत तलाशा लेकिन उसे बैग नहीं मिला ।परेशान होकर उन्होंने सरकंडा थाना प्रभारी शानिप रात्रे को फोन कर घटना की जानकारी दी ।सरकंडा थाना प्रभारी ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए तुरंत अपोलो अस्पताल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि एक महिला सत्यम चतुर्वेदी के खोये हुए बैग को लेकर परिसर में इधर-उधर घूम रही है। पता करने पर मालूम हुआ कि वह महिला बैकुंठपुर की द्रोपती सोनी है जो अपने पति शिव प्रसाद सोनी के किडनी की बीमारी का इलाज कराने अपोलो अस्पताल आई थी। पता चलने पर जब द्रौपती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जब वह मित्र मिलन होटल से खाना खाकर लौट रही थी तो सड़क किनारे उसे यह बैग मिला उसने पहले मालिक की तलाश की लेकिन जब कोई नहीं मिला तो उसने अपोलो अस्पताल के काउंटर में उसे जमा करा दिया ।सत्यम को जब बैग दिखाया गया तो उसने अपने बैग को पहचान लिया और जांच करने पर बैग के अंदर पूरी रकम सही सलामत मिल गई । इस मामले में द्रोपति सोनी ने बेहद ईमानदारी का परिचय दिया। 85 हज़ार रुपये से भरे बैग को देखकर किसी की भी नियत डोल सकती थी, लेकिन ईमानदार द्रोपति सोनी ने इसे काउंटर में जमा कर इमानदारी की अद्भुत मिसाल पेश की है, जिसकी सराहना हर तरफ हो रही है।
