कोटा में एक बार फिर चोरों का कहर शिक्षक के घर की अलमारी में रखे 1 लाख 31 हजार नगद और सोने के गहनों सहित 3 लाख का सामान चोरी कर भाग गया चोर। चोर के घर के अंदर होने के दौरान ही शिक्षक की पत्नी घर आ पहुंची थी। वहां का माजरा देख वह शोर करने लगी। इसी समय चोर शिक्षक की पत्नी के सामने ही दीवार फांद कर भाग गया। कोटा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। कोटा क्षेत्र के नगचुई स्कूल का शिक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी कोटा के पटेल राईस मिल के पास किराये के मकान में रहते है। शनिवार को उनकी पत्नी दीपिका तिवारी दोपहर को काम से बिलासपुर आ गई थी। शाम को चंद्रप्रकाश भी बिलासपुर आ गया। शाम को पत्नी बिलासपुर -भोपाल पैसेंजर से कोटा पहुची। स्टेशन से परिचित के साथ बाइक से रात 9,25 बजे घर पहुची। तो उन्होंने देखा कि गेट का ताला लगा हुआ है किंतु दरवाजे का ताला तोड़कर कोई अंदर चोरी की नीयत से घुसा है। उनके चिल्लाने पर चोर दीवार फांद कर अमृतसागर तालाब की ओर भागा, हल्ला सुनकर आसपास के लोगो ने चोर का पीछा किया। तब वह मंडी अथवा गंज स्कूल की ओर से भाग गया।घर में अलमारी की जांच करने पर जानकारी मिली कि चोर अलमारी में रखे 1 लाख 31रूपय नगद , 17 ग्राम वजनी नेकलेस, चिल्हर 20 हजार और झुमका, पायल सहित तीन लाख रूपये का सामान चोरी कर ले गया। चोर का साथी भी था शिक्षक के घर चोरी करने में ।दो लोग शामिल थे। एक चोरी करने अंदर घुसा था। उसका दूसरा साथी बाहर रेकी कर फोन से आने जाने वालों की जानकारी दे रहा था। हल्ला होने पर चोर का साथी भी उसके साथ भाग गया है।