
विप्लब कुंडू
ना उम्र का ख्याल , ना रिश्तो की परवाह और ना ही कानून का खौफ। पखांजूर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम pv4 में ऐसी ही एक रिश्तो को कलंकित करने की घटना सामने आई है ,जहां अधेड़ ने अपने रिश्ते में भांजी के साथ दुष्कर्म किया। गांव में रहने वाले महादेव विश्वास रिश्ते में भांजी 7 वर्षीय बालिका को चॉकलेट खिलाने का लालच देकर घर से दूर जंगल पहाड़ी में ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया। घर लौटने पर बच्ची ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी महादेव विश्वास को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
